भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए JSCA ने जारी की टिकट वितरण और बिक्री संबंधी गाइडलाइन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

रांची/जमशेदपुर, 12 नवम्बर 2025 :
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने 30 नवंबर 2025 को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले वनडे मैच के लिए टिकट वितरण और बिक्री संबंधी विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में JSCA की ओर से एक आधिकारिक प्रेस रिलीज़ साझा की गई है।

JSCA की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मेंबर्स और लाइफ मेंबर्स को मिलने वाले कंप्लीमेंट्री टिकट 23 और 24 नवंबर को वितरित किए जाएंगे। सदस्य अपने JSCA फोटो आईडी कार्ड/मान्य पहचान पत्र के साथ तय स्थानों पर टिकट प्राप्त कर सकेंगे।


📌 टिकट वितरण की तिथि और स्थान

  1. जमशेदपुर — कीनन स्टेडियम (JSCA ऑफिस का कॉन्फ्रेंस रूम)
    🗓️ 23 नवंबर 2025 (रविवार)
    ⏰ सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
  2. रांची — एम.एस. धोनी पवेलियन (साउथ गेट), JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम
    🗓️ 24 नवंबर 2025 (सोमवार)
    ⏰ सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

कंप्लीमेंट्री टिकट के साथ सदस्यों को एक टी-शर्ट और एक बैकपैक भी प्रदान किया जाएगा।


📌 टिकट खरीदने हेतु पात्रता एवं सीमा

लाइफ मेंबर्स

अधिकतम 5 टिकट खरीद सकेंगे (₹1300 से ₹7000 के स्लॉट में)।

अफिलिएटेड जिला (Affiliated District)

अधिकतम 100 टिकट

50 टिकट ₹1300 वाले

50 टिकट ₹2000 वाले

अफिलिएटेड स्कूल, क्लब एवं संस्थान

कुल 25 टिकट

इनमें 15 टिकट ₹1300 वाले और 10 टिकट ₹2000 वाले शामिल

टिकट का भुगतान केवल ऑनलाइन (RTGS / NEFT) माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
JSCA के बैंक डिटेल्स भी प्रेस रिलीज़ में साझा किए गए हैं।


📌 टिकट मूल्य सूची (Ticket Price List)

WING A

Lower Tier: ₹1600

Upper Tier: ₹1300

WING B

Lower Tier: ₹2200

Upper Tier: ₹2000

WING C

Lower Tier: ₹1600

Upper Tier: ₹1300

WING D

Lower Tier: ₹1600

Upper Tier: ₹1300

Spice Box: ₹1900

East & West Hill: ₹1200


📌 अमिताभ चौधरी पवेलियन

Premium Terrace: ₹2400

President’s Enclosure: ₹12000 (हॉस्पिटैलिटी सहित)

Hospitality Box: ₹7000 (हॉस्पिटैलिटी सहित)

Corporate Box: ₹6000 (हॉस्पिटैलिटी सहित)

Corporate Lounge: ₹10000 (हॉस्पिटैलिटी सहित)


📌 एम.एस. धोनी पवेलियन

Luxury Parlour: ₹7500 (हॉस्पिटैलिटी सहित)

Donors Enclosure: ₹1600


📌 अंतिम तिथि

टिकट खरीदने हेतु मेंबर्स और यूनिट्स को 20 नवंबर 2025 तक अपनी रिक्विज़िशन JSCA के ईमेल — jscaclt@gmail.com — पर भेजनी होगी।


JSCA ने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर टिकट प्राप्त करने और निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। आगामी भारत–दक्षिण अफ्रीका मुकाबला झारखंड क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण माना जा रहा है और स्टेडियम में भारी भीड़ की संभावना जताई जा रही है।


संथाल हूल एक्सप्रेस (हिंदी दैनिक)

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें