#रांची: भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच की टिकट दरें जारी, 1200 से 12,000 रुपये तक होंगे दाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची, 13 नवंबर। जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच के टिकटों की दरें घोषित कर दी गई हैं। टिकटों की कीमत 1200 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक रखी गई है।

जेएससीए प्रबंधन के अनुसार, ईस्ट और वेस्ट हिल एरिया के टिकट 1200 रुपये के होंगे, जबकि विंग A, B, C और D के लोअर व अपर टियर सीटों के टिकट 1300 से 2200 रुपये के बीच होंगे। सबसे महंगे टिकट 12,000 रुपये के होंगे।

आम दर्शकों के लिए टिकट बिक्री 25 नवंबर से स्टेडियम के वेस्ट गेट पर शुरू होने की उम्मीद है, जबकि सदस्यों को 23 नवंबर से टिकट उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन टिकट बिक्री पर भी विचार किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है।

Leave a Comment

और पढ़ें