संथाल हूल एक्सप्रेस एंटरटेनमेंट डेस्क मुंबई।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 90 वर्षीय एक्टर को हार्ट संबंधी दिक्कत और हल्के वायरल संक्रमण की शिकायत के बाद डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्वास्थ्य स्थिति अब स्थिर है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
परिवार के अनुसार, सोमवार शाम तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उनके दामाद और अभिनेता विकास भल्ला ने बताया—
“सिर्फ एहतियात के तौर पर उन्हें भर्ती किया गया है। डॉक्टर लगातार निगरानी में हैं। उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।”
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम चोपड़ा आईसीयू में नहीं हैं, बल्कि साधारण वार्ड में ही उनका उपचार चल रहा है। वरिष्ठ डॉक्टर जलील पार्कर ने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ होने वाली सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्हें कुछ दिन आराम और निगरानी में रखा जाएगा।
धर्मेंद्र भी अस्पताल में भर्ती, फैंस चिंतित
इसी बीच, हिंदी सिनेमा के एक और आइकॉन धर्मेंद्र को भी सोमवार देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सुपरस्टार सलमान खान अस्पताल पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली।
दो दिग्गज कलाकारों की तबीयत बिगड़ने से फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में चिंता का माहौल है। सोशल मीडिया पर दोनों अभिनेताओं के लिए दुआओं का सिलसिला जारी है।
विलेन जिसने दिल जीता — प्रेम चोपड़ा
60 से अधिक वर्षों के करियर में प्रेम चोपड़ा ने
🎬 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया
🌟 खलनायक की भूमिकाओं से अलग पहचान बनाई
और आज भी उनकी मशहूर लाइन याद की जाती है—
“प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा!”
फैंस और फिल्म जगत उनके जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।
📌 संवाददाता — संथाल हूल एक्सप्रेस (हिंदी दैनिक)
📰 #PremChopra #Dharmendra #BollywoodNews #HealthUpdate









