सड़क जाम व उपद्रव मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छह नामजद व कई अज्ञात पर मामला दर्ज

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

मसलिया : थाना क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे के बाद उपद्रवियों द्वारा किए गए सड़क जाम और तोड़फोड़ की घटना के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस संबंध में मसलिया थाना कांड संख्या 73/2025, दिनांक 10 नवंबर 2025 को धारा 189(2)/190/115/121(1)/132/352 के तहत छह नामजद अभियुक्तों तथा कई अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक अभियुक्त सुरेश कुमार झा पिता विनोद कुमार झा, निवासी ग्राम चकलतीपुर, थाना जामा, जिला दुमका तथा अनिल मड़िया पिता सीताराम मड़िया, निवासी दुधानी, थाना नगर, जिला दुमका को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम सड़क दुर्घटना के बाद कुछ उपद्रवी तत्वों ने उग्र रूप धारण कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस-प्रशासन को मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी। उपद्रवियों द्वारा यातायात बाधित करने, सरकारी कार्य में अवरोध डालने तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज की गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि उपद्रव में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है तथा सभी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें