आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है, पूर्व में कांड अनुसंधान अंतर्गत है : थाना प्रभारी
बड़कागांव : आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि कुमार मेहता अपने आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि मैं अपने पुत्र की संदिग्ध मौत एवं पड़ोसी के साथ बढ़े विवाद के मामले को लेकर बड़कागांव थाना गया था। उस दौरान थाना प्रभारी द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि बगलगीर विश्वनाथ महतो के पुत्र मेरे किराएदार की दुकान के पास पोस्टर नीचे कर लगा दिया, जिससे किराएदार का दुकान ढक गया था। इस पोस्टर को ऊपर उठकर लगाने के लिए विश्वनाथ महतो के पुत्र के पास मेरी पत्नी गई थी। इस दौरान हिमाचल कुमार और उसकी मां ने दुर्व्यवहार किया। कहा कि एक वर्ष पूर्व तुम्हारा पुत्र को खत्म करवा दिए तो, तुम लोग हमारा क्या बिगाड़ लिया और हम दोनों पति-पत्नी को मार देने का धमकी दी। इस संबंध में पहला आवेदन 15 अक्टूबर को दिया था। दूसरा बार इसी मामले को लेकर आवेदन 25 अक्टूबर को देने के लिए बड़कागांव थाना गया था। थाना में थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि बड़कागांव में कितने घर है, सबके यहां पुलिस फोर्स भेज दे क्या, तो मैंने कहा कि जिसके यहां घटना घटेगी वहीं पुलिस जाएगी सर। तत्पश्चात थाना प्रभारी ने कहा कि आप अपनी समस्या खुद सुलझाएं। तो मैं कहा कि मैं सीनियर सिटीजन हूं सर मुझे रक्षा व न्याय दिया जाए। थाना प्रभारी द्वारा अपमान किए जाने के बाद में काफी आहत हूं। शशि मेहता ने कहा कि मैं प्रशासन से गुहार लगा रहा हूं कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो हम दोनों पति-पत्नी आत्मदाह कर लेंगे। इस संबंध में बड़कागांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शशि मेहता आवेदन लेकर आए थे उनके साथ ही गस्ती पार्टी को उनके घर भेजा गया। साथ ही साथ जो उनके द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत है। साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि हमारे यहां जो भी अपनी समस्या लेकर आते हैं उनका तुरंत निष्पादन करने का काम करते हैं तथा पूर्व में कांड अनुसंधान अंतर्गत है।









