नई दिल्ली, 10 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्तों ने अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव सहायता संस्था (International IDEA) के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की।

यह बैठक नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में आयोजित की गई, जहाँ दोनों पक्षों ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और चुनावी सुधारों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय IDEA के महासचिव केविन कासास जामोरा कर रहे थे।

बैठक के दौरान चुनावी पारदर्शिता, मतदाता जागरूकता और प्रौद्योगिकी के उपयोग जैसे मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। निर्वाचन आयोग ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों को वैश्विक मंच पर मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
अंतरराष्ट्रीय IDEA एक स्टॉकहोम-आधारित अंतर सरकारी संगठन है, जो लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।









