लातेहार, 12 नवंबर। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बेलवाडीह गांव में एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की लाश रविवार को एक कुएं से बरामद हुई है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुखमणि देवी और उसकी पुत्री दिव्या कुमारी के रूप में हुई है।
परिवार के सदस्यों के अनुसार, सुखमणि का अपने पति भागीरथ यादव के साथ शुक्रवार रात घरेलू विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर घर से निकल गई थी। दो दिन तक उनका कुछ पता नहीं चल सका।
ग्रामीणों ने रविवार सुबह धान के खेत में एक कुएं में दोनों के शव देखे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का संदेह है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।









