संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोड्डा : शुक्रवार को मेहरमा प्रखंड के प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईओ) कैलाश मरांडी की अनुपस्थिति प्रमुख मुद्दा बनी रही। सदस्यों ने बताया कि बीईओ का मुख्यालय गोड्डा में है और वे पोड़ैयाहाट, महागामा एवं मेहरमा का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, जिसके कारण वे मेहरमा नहीं आते और शिक्षा संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पंचायत समिति सदस्य तारिक अनवर ने नया टोला में बिजली का खंभा नहीं गाड़े जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि लगभग 500 मीटर की दूरी तक बांस के सहारे बिजली का तार खींचा गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बीडीओ अभिनव कुमार ने महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी को निर्देश दिया कि वे आंगनबाड़ी सेविका द्वारा अवैध उगाही की शिकायत की गंभीर जांच करें। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित जानकारी के लिए ईसीआई नेट डाउनलोड करने की सलाह दी। बैठक में केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण की जानकारी दी गई, जो 11 नवंबर से शुरू होने वाला है। इसके लिए लाभुकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंचायत भवन आने को कहा गया। बैठक में उप प्रमुख ब्रह्मदेव स्वर्णकार, विधायक प्रतिनिधि प्रवेज अख्तर, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आजाद, अंचल निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ठाकुर, सहायक अभियंता नफीस हैदर, कृषि पदाधिकारी अंबुज मुर्मू, पंचायती राज पदाधिकारी निरंजन कुमार, बीपीओ अजीत सिंह, डॉ. प्रणव, मोहम्मद अहद, तथा कई मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे।









