मां तारा इंटरप्राइजेज फ्लाई ऐश ब्रिक का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की दिशा में बड़ा कदम

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : जिले के दारू प्रखंड के रामदेव खारिका पंचायत स्थित कवालु पावर हाउस के समीप आज एक नए औद्योगिक उपक्रम मां तारा इंटरप्राइजेज फ्लाई ऐश ब्रिक का भव्य उद्घाटन किया गया। इस इकाई का संचालन स्थानीय युवा उद्यमी प्रभात सिंह द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों ने नए उद्यम के लिए प्रभात सिंह को शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की। मौके पर प्रभात सिंह ने बताया कि मां तारा इंटरप्राइजेज फ्लाई ऐश ब्रिक यूनिट का उद्देश्य न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित करना है। उन्होंने कहा कि फ्लाई ऐश ईंटें न केवल किफायती होती हैं, बल्कि पारंपरिक लाल ईंटों की तुलना में अधिक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल भी हैं। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रभात सिंह ने कहा कि इस प्रकार के उद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने बताया कि इस ब्रिक उद्योग के माध्यम से आसपास के कई युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे पलायन पर भी रोक लगेगी। साथ ही, यह पहल स्वच्छ भारत मिशन और हरित विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने फ्लाई ऐश ईंट के उपयोग से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे इस यूनिट का विस्तार कर और अधिक लोगों को रोजगार देने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के छोटे और मझोले उद्योगों का विकास स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रभात सिंह जैसे युवाओं की पहल से दारू प्रखंड का औद्योगिक विकास गति पकड़ेगा और क्षेत्र की पहचान केवल कृषि आधारित नहीं, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र के रूप में भी बनेगी। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रभात सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार जताया और कहा कि मां तारा इंटरप्राइजेज समाज के सहयोग से सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे पर्यावरण हितैषी फ्लाई ऐश ईंटों को अपनाएं और स्वच्छ, हरित भारत के निर्माण में भागीदार बनें। इस प्रकार दारू प्रखंड के कवालु क्षेत्र में मां तारा इंटरप्राइजेज फ्लाई ऐश ब्रिक का उद्घाटन न केवल एक नए उद्योग की शुरुआत है, बल्कि यह स्थानीय विकास, रोजगार सृजन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम भी है। इस मौके पर सोनू सिंह, अभिषेक सिंह, पंकज सिंह, विशाल सिंह, नरेश कुशवाहा, रविकांत सिंह, मोहम्मद जैनुल अंसारी, अर्जुन कुमार दास, अरविंद यादव, संजय यादव, अंकित कुमार, दिवेश पंडित आदी लोग शामिल रहे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें