जिले भर के सभी विद्यालयों,संस्थानों में गाया गया”वन्दे मातरम”राष्ट्रीय गीत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता

रामगढ़।भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार “वन्दे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले भर के सभी वर्गों के विद्यालय व सामूहिक स्थलों में “वन्दे मातरम”का सामूहिक गायन आयोजित किया गया।जिसमें जिले भर में पूरे भव्यता और सम्मान के साथ राष्ट्रीय गीत गाया गया।वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत का 150 वर्ष होने पर पूरे भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया तथा राष्ट्रीय गीत के महत्व को विद्यार्थियों के बीच साझा किया गया।वहीं एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले भर में संचालित सभी वर्गों के विद्यालयो में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर एपीओ कुमार राज इप्शिता तिर्की, प्राचार्य डॉ संतोष कुमार अनल, पूनम अग्रवाल, तजिंदर कौर,अनूपा पुष्पा तिर्की, राजकुमार नायक, नागेश्वर महतो, मिथलेश कुमार रविदास, लवली विनीता, अल्पना कुमारी, रीना चौधरी, पुष्पा कुमारी,नेहा कुमारी, अंजली कुमारी मौजूद रहे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें