#दुमका: नाबालिग युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या की आशंका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुमका,। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव से एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती का क्षत-विक्षत शव बृहस्पतिवार को जंगल से बरामद किया गया है। लड़की 27 अक्टूबर से लापता थी।

पुलिस ने बताया कि तिनघरा टोला के पास जंगल से मिले शव का सिर एक पेड़ से लटका हुआ था जबकि धड़ अलग हिस्सों में जमीन पर पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में बेरहमी से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

लड़की के पिता ने बताया था कि उनकी बेटी बरहेट गांव के एक युवक से अक्सर फोन पर बात करती थी। इस आधार पर पुलिस ने पहले ही गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगाया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें