पश्चिम सिंहभूम, । सारंडा के घने जंगलों में गुरुवार देर रात सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के मारंगपोगा और तेताई सीमावर्ती इलाके में हुई।
जानकारी के अनुसार, कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच लगभग 45 मिनट तक गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं।
चाईबासा एसपी अमित रेणु ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की।
इस इलाके में करोड़ों रुपये के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा समेत कई कुख्यात नक्सली नेता सक्रिय बताए जाते हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है।









