तीनपहाड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : स्कूटी सवार दो युवक गिरफ्तार, छह आईफोन समेत आठ मोबाइल बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


साहिबगंज संवाददाता जितेन्द्र सेन

तीनपहाड़ थाना पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने स्कूटी सवार दो युवकों को पकड़कर उनके पास से छह आईफोन और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक साहिबगंज के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई। बीती रात 5/6 नवंबर की मध्यरात्रि करीब एक बजे तीनपहाड़ के मछली पट्टी के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान रेलवे स्टेशन की ओर से आ रही एक बैंगनी रंग की यामाहा स्कूटी (संख्या JH18J-9851) पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। गश्ती दल ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से एक-एक एंड्रॉयड मोबाइल और स्कूटी की डिक्की से छह आईफोन बरामद किए। बरामद मोबाइलों की सूची बनाकर जब्त कर ली गई और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामद सामानों में शामिल हैं:


पीला रंग का मोटोरोला एंड्रॉयड मोबाइल, हल्का आसमानी रंग का एंड्रॉयड मोबाइल, हल्का आसमानी रंग का आईफोन, सफेद रंग का आईफोन XR, ग्रे रंग का आईफोन 11 प्रो, काला रंग का आईफोन XR, एक और ग्रे रंग का आईफोन 11 प्रो और सफेद रंग का आईफोन 11।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. मन्नु कुमार उर्फ मन्नु महतो (18 वर्ष), पिता स्व. गुज्जा महतो, निवासी — बाबुपुर झिंगरी मुहल्ला, थाना तीनपहाड़।
  2. संदीप कुमार उर्फ संदीप नोनिया (18 वर्ष), पिता स्व. रतन महतो, निवासी — बाबुपुर रेलवे फाटक के पास, थाना तीनपहाड़।

दोनों के खिलाफ तीनपहाड़ थाना कांड संख्या 150/2025 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:
थाना प्रभारी पुअनि मृत्युंजय कुमार पांडेय, पुअनि महेन्द्र कुमार, सअनि ललन रजवार, आरक्षी मो. मुन्ना (433) और आरक्षी अनिल कुमार साह (18) शामिल थे। पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार सिंह साहिबगंज ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि रात में की गई त्वरित कार्रवाई ने मोबाइल चोरी में शामिल गिरोह के नेटवर्क का खुलासा किया है। तकनीकी जांच से अन्य अपराधों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद मोबाइलों के IMEI नंबर के आधार पर जांच जारी है और संभावना है कि इन मोबाइलों का संबंध अन्य चोरी के मामलों से भी जुड़ा हो सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें