गोड्डा स्टेशन पर बेहोश व्यक्ति को आरपीएफ ने बचाई जान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोड्डा, 08 नवंबर। गोड्डा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति को बेहोश अवस्था में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुँची और उसे तत्काल गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, 45-50 वर्षीय इस व्यक्ति की पहचान अभी तक स्थापित नहीं हो पाई है। उसके पास से मिले बैग और झोले में कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। चिकित्सक अभी यह निर्धारित नहीं कर पाए हैं कि बेहोशी का कारण कोई बीमारी थी या फिर नशाखोरी।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति की पहचान और बेहोशी के सही कारणों का पता लगाने के लिए जाँच जारी है। स्थानीय लोगों ने आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जिससे व्यक्ति की जान बच सकी।

Leave a Comment

और पढ़ें