संथाल हूल एक्सप्रेस | TNP डेस्क रिपोर्ट
रांची (RANCHI): मंईयां सम्मान योजना (Maiyya Samman Yojana) की 16वीं किस्त को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा अपडेट जारी किया है।
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 12 जिलों की महिलाओं को पहले किस्त का लाभ दिया जाएगा। विभाग ने इन जिलों के लाभुकों के बैंक अकाउंट और DBT वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
अनुमान है कि योजना की 16वीं किस्त झारखंड स्थापना दिवस (15 नवंबर) तक लाभार्थी महिलाओं के खातों में सीधे ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेज दी जाएगी।
हालांकि, इस संबंध में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द ही योजना की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
🔹 इन 12 जिलों की महिलाओं को पहले मिलेगा लाभ:
रांची, धनबाद, देवघर, बोकारो, गुमला, लोहरदगा, जमशेदपुर, जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ और गढ़वा।
इन जिलों की महिलाओं के आवेदन और बैंक विवरण पहले ही सत्यापित (Verified) किए जा चुके हैं, इसलिए इनके खातों में सबसे पहले ₹2,500 की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
💰 कुछ लाभुकों को एक साथ दो किस्तें मिलेंगी:
राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन महिलाओं को पिछली 15वीं किस्त का भुगतान नहीं मिला था, उन्हें इस बार 16वीं किस्त के साथ ₹5,000 एकमुश्त दिए जाएंगे।
वहीं जिन लाभार्थियों को सभी पूर्व किस्तें समय पर मिल चुकी हैं, उन्हें हमेशा की तरह ₹2,500 ही प्राप्त होंगे।
📲 ऐसे करें अपनी किस्त का स्टेटस चेक:
- ऑफिशियल वेबसाइट: mmmsy.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- “Login” पर क्लिक करें और आधार नंबर या आवेदन ID से लॉग इन करें।
- “Check Installment Status” सेक्शन में जाकर अपनी किस्त की स्थिति देखें।
इसके अलावा, जब राशि आपके अकाउंट में आएगी तो आपके बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर SMS अलर्ट भी मिलेगा। अगर SMS नहीं आया है, तो आप पासबुक अपडेट करा सकते हैं या CSC सेंटर, नेट बैंकिंग, PhonePe, Google Pay या Paytm से भी पेमेंट स्टेटस देख सकते हैं।









