संथाल हूल एक्सप्रेस, साहिबगंज | ब्यूरो रिपोर्ट
साहिबगंज जिले के जैप-9 परेड मैदान परिसर में आज नवनियुक्त चौकीदारों का पासिंग आउट परेड बड़े ही उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त हेमंत सती और पुलिस अधीक्षक अमित सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डीसी और एसपी ने सभी चौकीदारों को कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि चौकीदार प्रशासन और जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिनकी सजगता से ही गांव और वार्ड स्तर पर कानून-व्यवस्था की मजबूती सुनिश्चित होती है।
पासिंग आउट परेड के दौरान 60 महिला और 204 पुरुष चौकीदारों — कुल 264 प्रशिक्षु चौकीदारों ने मॉक ड्रिल और मार्च-पास्ट के माध्यम से अपने प्रशिक्षण की झलक प्रस्तुत की। मैदान में कदमताल और आदेश पालन की सटीकता ने कार्यक्रम में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और अतिथियों को प्रभावित किया।
इस मौके पर डीसी हेमंत सती, एसपी अमित सिंह सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस कर्मी और प्रशिक्षक मौजूद रहे।









