पाकुड़: हिरणपुर में रात के अंधेरे में खनन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई — 19 वाहनों से वसूले गए ₹89,800 जुर्माना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस | पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट

पाकुड़ (PAKUR): जिले में अवैध खनन और नो-एंट्री उल्लंघन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात पाकुड़ जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने हिरणपुर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर अचानक जांच अभियान चलाया।

जांच के दौरान कई भारी वाहनों की सघन जांच की गई। निरीक्षण में पाया गया कि कुछ वाहन चालक जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे और नो-एंट्री जोन में अवैध रूप से परिचालन कर रहे थे।

अभियान के दौरान कुल 20 से 25 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 19 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ₹89,800 का जुर्माना वसूला गया। यह राशि ऑनलाइन ई-पॉस मशीन के माध्यम से मौके पर ही जमा कराई गई।
अधिकारियों ने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन जब्त कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अवैध खनन और नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन शून्य सहनशीलता की नीति अपना रहा है। उन्होंने कहा कि “आमजन की सुविधा और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे विशेष जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे।”

इस कार्रवाई में जिला खनन विभाग, परिवहन विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खनन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती लगातार जारी रहेगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें