संथाल हूल एक्सप्रेस | पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट
पाकुड़ (PAKUR): जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र स्थित दुल्मीडांगा चेकपोस्ट इन दिनों अवैध वसूली का गढ़ बन चुका है।
इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बरमसिया पंचायत के उपमुखिया भोला साहा ने आरोप लगाया कि चेकपोस्ट पर बालू लदे ओवरलोड वाहनों से रोजाना मोटी रकम वसूली की जा रही है।
भोला साहा के अनुसार, यह अवैध कारोबार दिन और रात दोनों समय सक्रिय रहता है। खासकर रात के अंधेरे में, मजिस्ट्रेट और लोकल दलालों के संरक्षण में ओवरलोड गाड़ियों से पैसों की उगाही की जाती है, जिसके बाद गाड़ियों को बिना किसी जांच के पास करा दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन की नाक के नीचे यह खेल लंबे समय से जारी है, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है और आम लोगों के बीच भ्रष्टाचार को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी उपमुखिया के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि आम लोगों को घर निर्माण के लिए ट्रैक्टर से बालू मिलना मुश्किल हो गया है, जबकि ओवरलोड हाईवा ट्रक बेखौफ चेकपोस्ट से गुजरते रहते हैं।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जिला उपायुक्त (DC) से तुरंत जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि अवैध वसूली और भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके।









