नई दिल्ली/सुल्तानपुर। साहित्य, पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे सुप्रसिद्ध कवि व पत्रकार विकास मिश्र को इंटरनेशनल पैन्स ऑफ कॉन्शियन्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नेशनल अवॉर्ड समिति द्वारा उन विशिष्ट व्यक्तित्वों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपनी लेखनी और कर्म के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव को प्रेरित किया है।
अंतर्राष्ट्रीय लेखक एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. शम्भु पंवार ने कहा कि विकास मिश्र की सृजनशील लेखनी, मानवीय संवेदनाओं से भरी दृष्टि और समाजोपयोगी विचारधारा ने साहित्य जगत को नई दिशा दी है। उनकी रचनाओं ने समाज में चेतना और संवेदनशीलता को जागृत किया है, जो उन्हें एक विशिष्ट पहचान प्रदान करती है।
विकास मिश्र मूलतः ग्राम नटोली कलां, ढेका पखनपुर, सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में कार्यरत हैं। हिंदी साहित्य, शिक्षण तथा समाजसेवा के प्रति उनका विशेष लगाव रहा है।
सम्मान प्राप्त करने पर विकास मिश्र ने नेशनल अवॉर्ड समिति, डॉ. शम्भु पंवार सहित अपने माता-पिता और सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें समाज और साहित्य के क्षेत्र में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।
यह सम्मान युवा पीढ़ी के लिए भी एक प्रेरणा है, जो साहित्य और पत्रकारिता के माध्यम से समाज सुधार की दिशा में आगे बढ़ने की सोच रखती है।









