प्रधानमंत्री मोदी ने आरा में जनसभा को संबोधित किया, बिहार में एनडीए की जीत का किया दावा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आरा/बिहार  02 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के आरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत का दावा किया। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों के जोश को एनडीए की जीत की “गारंटी” बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार है।” उन्होंने बिहार के युवाओं के लिए एक करोड़ रोजगार के अवसर सृजित करने का वादा करते हुए राज्य में औद्योगिक विकास को प्राथमिकता देने की बात कही।

विपक्ष पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार “जंगल राज” को खत्म कर विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को “झूठ और धोखे का दस्तावेज” बताया।

इस जनसभा का आयोजन बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण (6 नवंबर) से ठीक पहले किया गया था। मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री के दावों पर सवाल उठाए हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में पिछले 20 वर्षों के विकास की कमी की ओर इशारा किया है।

यह चुनाव बिहार में सत्ता की दिशा तय करेगा, जहां एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। अगले कुछ दिनों में होने वाले मतदान से ही स्पष्ट हो पाएगा कि जनता किस पक्ष के विकास के वादों पर भरोसा करती है।

Leave a Comment

और पढ़ें