रामगढ़। रामगढ़ पुलिस ने एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ‘स्कूल वैन’ लिखी ओमनी वैन का इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने गोला थाना क्षेत्र से देर रात कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को चोरी के सामान के साथ धर दबोचा। बरामदगी में एक ओमनी वैन, एक मोटरसाइकिल और लाखों रुपए मूल्य की चोरी की हुई तांबे की तारें शामिल हैं।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “बीते कुछ दिनों से जिले में चोरी की कई शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर इस गिरोह को पकड़ा। आरोपियों ने बताया कि वे स्कूल वैन का इस्तेमाल इसलिए करते थे ताकि पुलिस और आम लोगों को उनपर शक न हो।”
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से गहन पूछताब की जा रही है और जिले में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में उनके संलिप्त होने की जांच की जा रही है। इस सफल कार्रवाई से पुलिस ने जिले में अपराध पर कड़ी नकेल कसने का संदेश दिया है।









