मेदिनीनगर (पलामू), 01 नवंबर। पलामू जिले से एक भीषण और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के टेढ़वा पूल श्मशान के पास से पुलिस ने एक नवजात बच्चे का कटा हुआ सिर बरामद किया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के अनुसार, बरामद सिर प्रथम दृष्टया तीन से चार दिन के नवजात का प्रतीत होता है। अब तक बच्चे का धड़ बरामद नहीं हो सका है, जिसे ढूँढने के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया हुआ है।
टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया, “पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। धड़ को बरामद करने का प्रयास जारी है। हम आसपास के अस्पतालों का डाटा भी खंगाल रहे हैं कि पिछले तीन-चार दिनों में कितने बच्चों का जन्म हुआ है और वे फिलहाल कहाँ हैं।”
पुलिस श्मशान घाट, झाड़ियों और नदी किनारों की गहन तलाशी कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता और आशंका व्याप्त है, कई लोग इसे तंत्र-मंत्र से जुड़ा मामला मान रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि धड़ बरामद होने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा सकेगा और एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस रहस्यमयी घटना की तह तक पहुँचने में जुटी हुई है।









