सीआईएसएफ के कैनाइन योद्धा ‘लियो’ को अहमदाबाद में भावभीनी विदाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


अहमदाबाद। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अपने एक वफादार कुत्ते-जवान ‘लियो’ को बुधवार को यहाँ भावभीनी श्रद्धांजलि दी। लियो, जो सीआईएसएफ की K9 यूनिट का एक सदस्य था, का बीमारी के कारण 27 अक्टूबर को निधन हो गया।

लियो ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर नागरिक उड्डयन सुरक्षा में अपनी सेवा दी थी और अपनी असाधारण सतर्कता एवं निष्ठा के लिए जाना जाता था।

मेघानी नगर स्थित सीआईएसएफ इकाई शिविर में आयोजित एक औपचारिक समारोह में लियो को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान डीआईजी/कैसो अपूर्व पांडे, मुख्य एयरपोर्ट अधिकारी अश्विन नोरोन्हा सहित सीआईएसएफ के कर्मियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।समारोह में लियो के ताबूत को फूलों से सजाया गया और पूरे सैन्य सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। तस्वीरों में अधिकारियों को उसके ताबूत को कंधा देते और मिट्टी डालते हुए देखा जा सकता था।

सीआईएसएफ ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा, “K9 योद्धा लियो को सलाम, जिन्होंने नागरिक उड्डयन सुरक्षा में अपनी निष्ठा से देश की सेवा की।” बल की K9 इकाई देश भर के हवाई अड्डों की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।यह घटना उन सेवा कुत्तों के प्रति सम्मान को दर्शाती है, जो सुरक्षा बलों का एक अभिन्न हिस्सा बनकर देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें