राँची । चक्रवाती तूफान ‘मोथा’ के प्रभाव के कारण राँची सहित झारखंड के कई इलाकों में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस संबंध में नारंगी/पीला अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 29 और 30 अक्टूबर को राँची में गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है और हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा तक पहुँच सकती है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

इस स्थिति को देखते हुए राँची जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक सलाह में लोगों से निम्नलिखित सावधानियां बरतने को कहा गया है:

· निचले इलाकों, नदियों और नालों से दूर रहें।
· वज्रपात के दौरान ऊँचे पेड़ों, बिजली के खंभों और खुले मैदानों से दूर रहें।
· तेज हवाओं के दौरान मजबूत इमारतों के अंदर ही रहें।
गौरतलब है कि चक्रवात ‘मोथा’ की वजह से आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी भारी बारिश हुई है और कुछ जगहों पर जान-माल का नुकसान हुआ है। रेलवे ने भी प्रभावित इलाकों में यात्रा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की हैं।

प्रशासन की ओर से नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करने की सलाह दी गई है। किसी भी आपात स्थिति के लिए स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम से संपर्क किया जा सकता है।









