जमशेदपुर : छठ पर्व पर आई महिला के गहने लेकर ठग फरार, पुलिस जांच में जुटी


जमशेदपुर। छठ व्रत करने कोलकाता से जमशेदपुर आई एक महिला से ठगी की सूचना मिली है। महिला से करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के गहने लेकर दो अज्ञात व्यक्ति फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता अनीता देवी कोलकाता के बरईपुर से जमशेदपुर के भुइयांडीह क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर छठ व्रत करने आई थीं। शनिवार को वह अपनी भतीजी प्रीति कुमारी के साथ साकची के आहार होटल के पास से छठ पूजा की खरीदारी करने निकली थीं।

रिपोर्ट के अनुसार, टैंक रोड से नागरमल की ओर जाते समय दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोककर बातचीत शुरू की। आरोप है कि उन्होंने पहले दवा दुकान का पता पूछा, फिर डरावनी बातें बताकर महिला को भयभीत किया। इसके बाद ‘लक्ष्मी जी के दर्शन’ कराने के बहाने उनसे गहने उतरवाकर एक बैग में रखवा लिए और मौका पाकर बैग लेकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि बैग में सोने के गहनों के अलावा मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, कुछ दस्तावेज और भतीजी की चांदी की चेन भी शामिल थी।

घटना के बाद पीड़िता अनीता देवी ने साकची थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Leave a Comment