पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड स्थित बेलपहाड़ी गाँव में रविवार दोपहर एक पत्थर खदान में की गई ब्लास्टिंग (विस्फोट) को लेकर ग्रामीणों और खदान प्रबंधन के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह खदान आजसू नेता अजहर इस्लाम से संबंधित बताई जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, ब्लास्टिंग की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। अचानक हुए तेज विस्फोट के कारण आसपास के कई घरों की दीवारों में दरारें आने और छतों पर पत्थरों के टुकड़े गिरने की सूचना है। इस घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश फैल गया।

आक्रोशित ग्रामीणों के एक समूह ने खदान स्थल पर जाकर विरोध जताया। स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब अजहर इस्लाम के मौके पर पहुँचने पर ग्रामीणों और उनके साथियों के बीच धक्का-मुक्की की घटना हुई। सूचनानुसार, भीड़ ने एक वाहन को क्षति पहुँचाई।
इसकी सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया और मामले की जाँच शुरू की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से खदान संचालन पर रोक लगाने और हुई क्षति का मुआवजा देने की माँग की है।
वहीं, खदान प्रबंधन की ओर से दावा किया गया है कि ब्लास्टिंग नियमानुसार की गई थी और नुकसान की जाँच की जाएगी।
फिलहाल, पुलिस ने क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। प्रशासन ने खदान की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी है।