चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम। जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की alleged घटना की सूचना मिली है। घटना शुक्रवार देर रात मुण्डूई मैदान में बांदना पूजा के अवसर पर लगे मेले से घर लौटते समय की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 वर्षीय पीड़िता अपने भाई के साथ मेला देखने गई थी। मेले से लौटते समय रास्ते में कुछ युवकों ने उसे रोककर अमानवीय व्यवहार किया। पीड़िता के घर पहुँचने और परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद मामला सामने आया।
परिजनों द्वारा शनिवार को सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बीडीओ सरदार, जकराज सरदार, छोटराय सरदार (सभी मुण्डूई गाँव निवासी) और रवि सरदार (कांदरकोड़ा गाँव निवासी) बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
मामले की जाँच जारी है और आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जाएगी।