बरहेट। प्रखंड क्षेत्र के एक तालाब में रविवार की सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बरहेट निवासी सुनील गुप्ता (65 वर्ष) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब कुछ लोग नहाने के लिए तालाब पहुंचे तो पानी में तैरता हुआ शव दिखाई दिया। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही बरहेट थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई। एएसआई अशिम कुजूर, विजय रमानी, सादिक अली सहित अन्य पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की। फिलहाल मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।