संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
राजमहल । राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि तालझारी थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 21 मोबाइल फोन, जिनमें 18 एंड्रॉयड और 3 आईफोन शामिल हैं, बरामद किए हैं।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
डीएसपी विमलेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, साहिबगंज को मंगलवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर इलाके में कुछ युवक चोरी के मोबाइल लेकर आने वाले हैं। सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम ने महाराजपुर के पास घेराबंदी कर त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों में अरुण कुमार (19 वर्ष) संतोष महतो (33 वर्ष) ,रोहित महतो (26 वर्ष) ,गणेश महतो (20 वर्ष) सभी निवासी महाराजपुर, थाना तालझारी ओर करन मंडल (20 वर्ष) निवासी मसकलैया, थाना तालझारी है। इनके पास बरामद मोबाइल में आईफोन 3 ,वीवो 3, ओप्पो 3,सैमसंग2, रियलमी 3 रेडमी 2 मोटरोला 2 होनर 1, वनप्लस 1 टेक्नो 1 सहित कुल 21 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इन मोबाइलों में से कई अन्य जिलों से चोरी किए गए होने की आशंका है, जिसकी जांच जारी है। इस संबंध में तालझारी थाना में कांड संख्या 178/25 तारीख 21.10.2025 को भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने किया। दल में सहायक निरीक्षक चिंटू कुमार, रामजीत यादव, संतोष और राजाराम सिंह शामिल थे।