तालझारी स्टेशन परिसर में काली पूजा के अवसर पर भव्य मेला आयोजित


तालझारी।  काली पूजा के शुभ अवसर पर तालझारी स्टेशन परिसर में मंगलवार को एक भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी यादव और मंगलहाट के जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि बजरंगी यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश मंडल ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलता है।

मेले में विभिन्न झूले, खेलकूद प्रतियोगिताएं और स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए थे, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उत्सव के माहौल को और भी रंगीन बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान मनोज चौरासिया, मोहन गुप्ता, शुभम सिंह, बिन्देश्वरी यादव, किशोर दूबे, संजय सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवियों द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ मेले का समापन हुआ।


Leave a Comment