लोहरदगा पुलिस ने 40 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, कंटेनर के चालक व खलासी गिरफ्तार

लोहरदगा। जिले के कुड़ू थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 40 लाख रुपये मूल्य की 413 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस मामले में कंटेनर के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई बिहार की मद्य निषेध इकाई, पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। लोहरदगा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने चंदवा की ओर से आ रहे कंटेनर संख्या बी आर 01GL-7659 को रोककर जांच की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तलाशी के दौरान कंटेनर से बरामद अंग्रेजी शराब हरियाणा से लाई जा रही थी और चालक के पास शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने इस कार्रवाई को जिले में अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment