नई दिल्ली। नीति आयोग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर योजना सचिव मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा प्रस्तावित है।
बैठक के एजेंडे में मुख्य रूप से चीफ सेक्रेटरीज की चौथी राष्ट्रीय सम्मेलन की कार्रवाई रिपोर्ट, नीति आयोग की शासी परिषद की दसवीं बैठक की कार्यवाही रिपोर्ट और आगामी मुख्यमंत्रियों व नीति आयोग सदस्यों की बैठक में रखे जाने वाले विषयों पर विचार-विमर्श शामिल है।योजना सचिव ने सभी संबंधित विभागों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि वे पूरी तैयारी के साथ बैठक में भाग लें और विषय-विशेष के जानकार अधिकारियों को उपस्थित करें।
गौरतलब है कि नवंबर 2025 में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मुख्य सचिवों का पांचवां राष्ट्रीय सम्मेलन प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियों पर भी इस बैठक में चर्चा होने की संभावना है।
