आदिवासी संगठनों ने कुड़मी समाज के एसटी दर्जे की मांग का किया विरोध, आज रांची में ‘हुंकार रैली’ का आयोजन

रांची । झारखंड में कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति यानी एसटी सूची में शामिल करने की मांग के खिलाफ आदिवासी संगठनों ने गुरुवार को करमटोली स्थित केंद्रीय धुमकुड़िया में संवाददाता सम्मेलन कर अपना रोष जाहिर किया। आदिवासी बचाओ मोर्चा ने घोषणा की कि वे आज प्रभात तारा मैदान, धुर्वा में हुंकार रैली आयोजित करेंगे।
ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल टीएसी सदस्य नारायण उरांव ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी अस्मिता और अस्तित्व की रक्षा के लिए एकजुट हो रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुड़मी समाज आदिवासी होने की संवैधानिक व सांस्कृतिक शर्तों पर खरा नहीं उतरता। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलु मुंडा ने बताया कि यह पहला मौका है जब सभी आदिवासी संगठन एक मंच पर एकत्रित हुए हैं। रैली में सात प्रस्ताव पारित किए जाएंगे और झारखंड व पड़ोसी राज्यों से हजारों सरना धर्मावलंबी शामिल होंगे। इस अवसर पर झारखंड उलगुलान मंच के अध्यक्ष जोनसन गुड़िया, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण मुंडा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment