रामगढ़ विधायक ममता देवी ने निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण, अनियमितताओं पर जताई नाराजगी

रामगढ़।

रामगढ़ विधायक ममता देवी ने सोमवार को गोला से सिल्ली मोड़ तक बन रहे नाली निर्माण कार्य और ऊपरबरगा में चल रहे कालीकरण सड़क कार्य का औचक निरीक्षण किया। लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच के दौरान उन्होंने कई गंभीर अनियमितताएं पाईं।

निरीक्षण के दौरान पाई गई प्रमुख कमियां:

· नाली की ढलाई 4 इंच के स्थान पर मात्र 1 इंच की की गई थी
· कालीकरण सड़क निर्माण में भी 1 इंच की कटौती पाई गई
· निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था

विधायक ममता देवी ने इन अनियमितताओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा, “जनता के पैसे से हो रहे विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही या भ्रष्टाचार बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता अनिवार्य है।”

उन्होंने संबंधित उच्च अधिकारियों से तत्काल जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। विधायक के इस औचक निरीक्षण से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment