साहिबगंज । जिले के बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक चौंकाने वाली घटना को विफल करते हुए एक नाबालिग हिंदू किशोरी को बुर्का पहनाकर ले जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के शुरून गांव निवासी साहेल अली के रूप में हुई है।

मामले के अनुसार, 15 वर्षीय किशोरी मूल रूप से नेपाल की निवासी है और अपने परिवार के साथ हरियाणा के गुरुग्राम में रहती है। आरोपी साहेल अली उसी इलाके का रहने वाला था और उसने किशोरी को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की योजना बनाई।

घटना की मुख्य जानकारी:
· आरोपी ने किशोरी का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उसका नाम ‘रेशमा खातून’ रखा
· किशोरी को बुर्का पहनाकर ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से पश्चिम बंगाल ले जा रहा था
· बरहड़वा स्टेशन पर किशोरी को शक हुआ और वह ट्रेन से उतर गई
· आरपीएफ ने दोनों के बीच बहस देखकर हस्तक्षेप किया
किशोरी के पिता ने 9 अक्टूबर को गुरुग्राम के नाटोपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार शाम को किशोरी के माता-पिता के साहिबगंज पहुंचने के बाद उन्हें उनकी बेटी सौंप दी गई, जबकि आरोपी साहेल अली को जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।