पश्चिमी सिंहभूम में डायरिया का प्रकोप, पांच लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई कार्रवाई

नोवामुंडी प्रखंड, पश्चिमी सिंहभूम

पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड के कई गांवों में डायरिया फैलने से पांच लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। सबसे अधिक प्रभावित कादोजामदा पंचायत के कादोजामदा और पादापहाड़ गांव, तथा मोहदी पंचायत के मोहदी और मुंडासाई गांव हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रारंभ में स्वास्थ्य विभाग को स्थिति की गंभीरता का पता नहीं चल पाया, लेकिन जब पंचायत समिति सदस्य मंजू पूर्ति ने विधायक सोनाराम सिंकु को सूचना दी, तब प्रशासन सक्रिय हुआ।

विधायक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए:

· प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा दल भेजे
· स्वास्थ्य शिविर स्थापित किए
· टाटा स्टील के नोवामुंडी अस्पताल से सहयोग लिया

अब तक 8-10 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें से 4-5 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बारिश के बाद गांवों के पीने के पानी के स्रोत दूषित हो गए हैं, जिससे संक्रमण फैला है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें पानी के नमूने एकत्र कर रही हैं और ग्रामीणों को उबला पानी पीने तथा स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दे रही हैं।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment