रांची पुलिस की सुजीत सिन्हा गैंग के साथ मुठभेड़, एक घायल, तीन गिरफ्तार

संथाल हूल एक्सप्रेस सेंट्रल डैक्स, रांची।

राजधानी रांची में सोमवार सुबह पुलिस और सुजीत सिन्हा गैंग के बीच हुई मुठभेड़ में तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से एक घायल है। घटना बालसिरिंग के निकट हुई, जहाँ पुलिस ने मौके से तीन पिस्तौल भी बरामद कीं।

रांची ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि घायल अपराधी आफताब को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए अन्य दो आरोपियों, जिनमें सोनू भी शामिल है, से पूछताछ जारी है।

यह कार्रवाई सुजीत सिन्हा गैंग की गतिविधियों के संदर्भ में हुई है, जिस पर इसी महीने कुख्यात अपराधी मोनू राय के डोरंडा स्थित घर पर फायरिंग का आरोप है। उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसपी राकेश रंजन को गैंग के सदस्यों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर और हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। बाइक चेकिंग के दौरान सोनू से एक पिस्तौल बरामद हुई, जिसके बाद उससे मिली जानकारी के आधार पर टीम बालसिरिंग पहाड़ी के पास पहुँची। वहाँ अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की।

इस मुठभेड़ में आफताब घायल हुआ, जबकि सोनू सहित दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से गैंग के बाकी सदस्यों और उनकी गतिविधियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment