दशम फॉल में युवक की डूबने से मौत, मधुबनी का रहने वाला था शख्स

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, रांची।

रांची स्थित दशम फॉल में रविवार शाम एक युवक के डूबने से दुखद घटना हुई है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले थे और पिस्का मोड़ स्थित रवि स्टील में कार्यरत थे।

जानकारी के अनुसार, रोशन कुमार रविवार की  लगभग साढ़े तीन बजे अपने पांच दोस्तों के साथ दशम फॉल घूमने गए थे। नहाने के दौरान वह चट्टान फांदकर झरने से लगभग एक किलोमीटर ऊपर एक निर्जन इलाके में चले गए। लौटते समय उनका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गए।

जब काफी देर तक रोशन कुमार नहीं लौटे तो उनके दोस्तों ने मौके पर तैनात पर्यटक मित्रों को सूचना दी। स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम ने खोजबीन का प्रयास किया, लेकिन रात होने तक युवक का पता नहीं चल सका। दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव ने बताया कि रात के अंधेरे के कारण खोज अभियान स्थगित कर दिया गया और सोमवार सुबह से खोजबीन फिर से शुरू की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment