हजारीबाग। बड़कागांव थाना पुलिस और हजारीबाग माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को अवैध बालू लदा एक ट्रक ज़ब्त किया गया है। यह कार्रवाई 14 माइल क्षेत्र में शाम लगभग 6:15 बजे की गई। ज़ब्त किए गए ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर JH 02 AR 9397 बताया जा रहा है। वाहन को थाना परिसर लाने के बाद बड़कागांव थाना में कांड संख्या 238/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बड़कागांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान बिना उचित चालान के बालू ढोता हुआ यह ट्रक पकड़ा गया, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी गुप्ता और हजारीबाग के माइनिंग इंस्पेक्टर सत्येंद्र सोरेन ने किया। इस दौरान पुलिस बल और सशस्त्र जवान भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध बालू तस्करी में लिप्त तत्वों के बीच हड़कंप है।
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता हरिश्चंद्र प्रसाद