साहिबगंज में आधार कार्ड धोखाधड़ी का मामला सामने आया, दो आरोपी गिरफ्तार

साहिबगंज।  जिले के मदनसाही क्षेत्र में आधार कार्ड निर्माण के नाम पर चल रहे एक अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो असम की आईडी का उपयोग करके जाली दस्तावेजों के माध्यम से आधार कार्ड बना रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोनू चौधरी (सोती चौकी पगरो निवासी) और राजदेव उरांव (हाथीगढ़ सकरीगली निवासी) के रूप में हुई है। मोनू चौधरी मदनसाही स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक भी हैं।

डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि यूआईडीएआई पदाधिकारी संदीप कुमार की शिकायत पर जिरवाबाड़ी थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने छापेमारी में लैपटॉप, स्कैनर मशीन, थंब स्कैनर, आई स्कैनर और कई संदिग्ध आधार कार्ड बरामद किए हैं।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि असम की आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके मूल दस्तावेजों में छेड़छाड़ की जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, इस संदिग्ध गतिविधि में विदेशी नागरिकों के लिए जाली आधार कार्ड बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और बरामद उपकरणों तथा दस्तावेजों का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है। यह मामला जिले में सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक नई चुनौती पेश करता है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment