✍️ संथाल हूल एक्सप्रेस सेंट्रल डेस्क
मुंबई, 12 अक्टूबर:
देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के आलीशान घर ‘एंटीलिया’ की सुरक्षा व्यवस्था किसी अंतरराष्ट्रीय हाई-प्रोफाइल संस्थान से कम नहीं है।
अंबानी परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक विशेष सुरक्षा बल “एलाइट प्रोटेक्शन ग्रुप (Elite Protection Group – EPG)” के पास है, जिसे रिलायंस ग्रुप की ग्लोबल कॉर्पोरेट सिक्योरिटी (GCS) का हिस्सा माना जाता है।
????️ कौन है यह एलाइट प्रोटेक्शन ग्रुप (EPG)?
EPG, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक विशेष सुरक्षा इकाई है, जिसे उच्च स्तरीय सुरक्षा संचालन के लिए गठित किया गया है।
यह यूनिट केवल प्रशिक्षित और अत्यधिक अनुभवी कमांडो-स्तर के सुरक्षाकर्मियों को भर्ती करती है, जिनका चयन कठोर मानकों के आधार पर किया जाता है।
स्रोतों के अनुसार, इस दल के सुरक्षाकर्मी भारत के एनएसजी (NSG), भारतीय सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेस और विदेशी सुरक्षा संस्थानों से सेवानिवृत्त पेशेवरों में से चुने जाते हैं।
???? अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग और तकनीक
EPG के सुरक्षाकर्मियों को इज़रायल और अमेरिका के सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है।
यह प्रशिक्षण आधुनिक हथियार संचालन, संकट प्रबंधन, आपातकालीन निकासी, ड्रोन निगरानी और साइबर सुरक्षा प्रोटोकॉल जैसे विषयों पर केंद्रित होता है।
‘एंटीलिया’ की सुरक्षा में नवीनतम AI-आधारित निगरानी प्रणाली, फेस रिकग्निशन कैमरे, मल्टी-लेयर गार्ड सिस्टम, और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जाता है।
???? 150 से अधिक प्रशिक्षित कमांडो तैनात
जानकारी के मुताबिक, ‘एंटीलिया’ में लगभग 150 से अधिक प्रशिक्षित कमांडो और सुरक्षा अधिकारी चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं।
इनमें कुछ अधिकारी बाहरी परिधि (Outer Security Layer), कुछ मुख्य प्रवेश द्वार (Core Access Zone) और कुछ परिवार के व्यक्तिगत सुरक्षा कवर (Personal Security Detail) में तैनात हैं।
इन सुरक्षाकर्मियों को आधुनिकतम हथियारों और सुरक्षा वाहनों से लैस किया गया है।
इनकी शिफ्टें 24 घंटे चलती हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
???? ‘एंटीलिया’ – दुनिया की सबसे सुरक्षित रिहाइशों में एक
मुंबई के ऑल्टामाउंट रोड पर स्थित ‘एंटीलिया’ को दुनिया की सबसे महंगी और सुरक्षित निजी इमारतों में गिना जाता है।
27 मंज़िला इस भवन में उन्नत तकनीक पर आधारित भूकंपरोधी निर्माण, सुरक्षा कंट्रोल रूम, पैनिक जोन, और हाई-सिक्योरिटी एस्केप रूट्स की व्यवस्था है।
???? सुरक्षा विशेषज्ञों की राय
सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि —
“एंटीलिया की सुरक्षा केवल संपत्ति की रक्षा के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रीय औद्योगिक हित से जुड़ी है।
अंबानी परिवार भारत के आर्थिक तंत्र का प्रमुख हिस्सा है, इसलिए उनकी सुरक्षा राष्ट्रीय प्राथमिकता के अंतर्गत आती है।”