रांची में गुलेल गैंग की हरकत, एक रात में 12 ट्रकों से 5000 लीटर डीजल लूटा

रांची संथाल हूल एक्सप्रेस

रांची के खलारी इलाके में गुरुवार रात गुलेल गैंग ने एक बड़ी डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। करीब 15-20 अपराधियों के एक समूह ने सुभाषनगर पेट्रोल पंप के पास खड़े 12 ट्रकों की टंकियों का लॉक तोड़कर लगभग 5000 लीटर डीजल लूट लिया।

पीड़ित चालकों के अनुसार, अपराधी गुलेल से पत्थर मारकर चालकों को डरा रहे थे। एक चालक द्वारा विरोध करने पर उसकी बुरी तरह पिटाई की गई, जबकि एक अन्य चालक पर अपराधियों ने रिवॉल्वर तान दी जब वह ट्रक लेकर भागने का प्रयास कर रहा था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पिछले 10 दिनों में यह इस तरह की तीसरी घटना है। अपराधी मंकी कैप पहनकर और दो-तीन चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करके आते हैं, जिससे सीसीटीवी में उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

ट्रक ओनर एसोसिएशन के प्रशांत दुबे ने पुलिस से क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुरक्षा उपाय नहीं किए गए तो स्थिति और बिगड़ सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment