झरिया स्थित ऐतिहासिक मां मंगल चंडी मंदिर में लगी भीषण आग, लाखों रुपये की संपत्ति हुई क्षतिग्रस्त

धनबाद।  जिले के झरिया थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक मां मंगल चंडी मंदिर में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना 4 नंबर टैक्सी स्टैंड के निकट स्थित मंदिर परिसर में हुई, जहां पहले पूजा समिति कार्यालय में आग लगी और बाद में यह आग वेंटिलेटर के माध्यम से मंदिर तक फैल गई।

मंदिर से धुआं उठता देख स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। हालांकि, अग्निशमन दल के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों और मंदिर समिति के सदस्यों ने संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पा लिया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस अग्निकांड में बजरंगबली और भगवान शिव के मंदिरों को भारी क्षति पहुंची है। मंदिर की टाइल्स, बिजली की वायरिंग, पंखे, बल्ब और अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई। पुजारी के अनुसार अनुमानित दो से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आसपास स्थित दुर्गा भवन में रखे डेकोरेटर के सामान जैसे तिरपाल, बांस और कपड़े भी आग की भेंट चढ़ गए। फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच चल रही है और नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment