रांची के तीनों बस स्टैंड का होगा कायाकल्प, 48.72 करोड़ रुपये स्वीकृत

रांची

झारखंड सरकार ने राजधानी रांची के तीनों प्रमुख बस टर्मिनलों के व्यापक नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की महत्वपूर्ण योजना को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने आईटीआई, सरकारी बस डिपो और बिरसा बस स्टैंड के नवीनीकरण के लिए कुल 48.72 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।

आवंटित बजट:

· आईटीआई बस स्टैंड: 24.77 करोड़ रुपये
· सरकारी बस डिपो: 20.19 करोड़ रुपये
· बिरसा बस स्टैंड: 3.76 करोड़ रुपये

आईटीआई बस स्टैंड का उन्नयन:
तीन एकड़में फैले इस स्टैंड में 2330 वर्गमीटर में नया टर्मिनल भवन बनेगा। सुविधाओं में ड्राइवर कैंटीन, बस मेंटेनेंस शेड, गार्ड रूम, स्लाइडिंग प्रवेश द्वार, प्रतीक्षालय, रेस्तरां और दिव्यांग-अनुकूल शौचालय शामिल होंगे। प्रतिदिन 416 बसों के परिचालन की क्षमता होगी।

सरकारी बस डिपो का कायाकल्प:
2.30 एकड़में फैले इस डिपो के मौजूदा ढांचे को हटाकर नया टर्मिनल बनेगा। आठ बस वे के साथ प्रतिदिन 512 बसों के परिचालन की सुविधा होगी। 12 फूड कियोस्क, टिकट काउंटर और यात्री सुविधाओं से लैस यह टर्मिनल आधुनिक मानकों पर खरा उतरेगा।

बिरसा बस स्टैंड का सुधार:
11.6 एकड़में फैले इस स्टैंड में स्मार्ट शेडयुक्त 31 बस वे, 89 बसों और 70 कारों की पार्किंग, 50 बेड की डोरमेट्री और उन्नत सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

यह परियोजना राजधानी में यात्री सुविधाओं और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार लाएगी। निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने की उम्मीद है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment