पाकुड़ । जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के बिंदाडीह गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक स्टोन चिप्स लदा हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। इस घटना में घर में सो रहे 55 वर्षीय एक बुजुर्ग की दबकर मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब हाईवा वाहन शहरग्राम की ओर से आ रही थी और बिंदाडीह गांव में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर में जा घुसी।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डांगापाड़ा-शहरग्राम मुख्य सड़क को जाम कर दिया और मृतक के शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी समझाइश के बाद जाम हटाने में सफल रही।

हादसे की जांच के लिए पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान करने और हादसे के कारणों की जाँच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस इलाके में बार-बार हो रहे ऐसे हादसों पर गंभीर चिंता जताई है।