भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव न लड़ने की दी स्पष्ट जानकारी


पटना/दिल्ली

भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए यह घोषणा की।

पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”

हाल के दिनों में पवन सिंह की बीजेपी नेताओं से हुई मुलाकातों के बाद राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा थी। उन्होंने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, ऋतुराज सिन्हा, उपेंद्र कुशवाहा और दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह व जेपी नड्डा से भी भेंट की थी, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह आरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

इस बीच, पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा पारिवारिक विवाद भी सुर्खियों में बना हुआ है। दोनों के बीच कानूनी मामले अदालत में लंबित हैं, जिसमें ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment