धनतेरस से पहले रांची में सोना-चांदी के दामों में ऐतिहासिक उछाल, पांच दिन में सोना 4,500 रुपये महंगा

रांची

धनतेरस के अवसर पर रांची के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। बीते पाँच दिनों में सोने की कीमत में 4,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है।

5 अक्टूबर को सोना 1,09,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 10 अक्टूबर को बढ़कर 1,14,200 रुपये तक पहुँच गया। वहीं चांदी की कीमतों में 12,000 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल देखी गई, जो 1,66,000 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई।

पिछले वर्ष की तुलना में यह वृद्धि और भी चौंकाने वाली है। 10 अक्टूबर, 2024 को सोना 70,300 रुपये और चांदी 91,000 रुपये प्रति किलो थी। इस प्रकार एक वर्ष में सोने में 63% और चांदी में 82% की वृद्धि दर्ज हुई है।

रांची सोना-चांदी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा ने बताया, “वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और घरेलू मांग में वृद्धि के कारण यह उछाल देखने को मिल रहा है। धनतेरस तक सोना 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच सकता है।”

त्योहारी सीजन में ज्वेलर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर भी शुरू किए हैं, जिनमें प्रति ग्राम 100-300 रुपये की छूट, मेकिंग चार्ज में रियायत और किस्तों पर जेवरात की सुविधा शामिल है। बढ़ते दामों के बावजूद ग्राहकों में खरीदारी का उत्साह देखा जा रहा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment