रांची के फर्नीचर दुकानदार राहुल रंजन चार दिन से लापता, परिवार ने 21 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की

रांची । जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के ओपा गांव निवासी फर्नीचर दुकानदार राहुल रंजन (आयु लगभग 40 वर्ष) बीते 8 अक्टूबर से रहस्यमय ढंग से लापता हैं। “राहुल फर्नीचर हाउस” के मालिक राहुल अंतिम बार काले रंग की टी-शर्ट और काली जींस में अपनी दुकान से निकलते देखे गए थे।

परिजनों के अनुसार, 8 अक्टूबर की सुबह लगभग 10 बजे राहुल ने बिना किसी को सूचित किए दुकान छोड़ी और तब से उनका कुछ पता नहीं चल सका। उनका मोबाइल फोन दुकान पर ही मिला, जिससे संपर्क स्थापित करना संभव नहीं हो सका।

राहुल की पहचान:

· नाम: राहुल रंजन
· उम्र: लगभग 40 वर्ष
· कद: लगभग 6 फीट
· रंग: सांवला
· अंतिम पहनावा: काली टी-शर्ट और काली जींस

परिवार ने राहुल की तलाश में सहयोग देने वाले व्यक्ति को 21,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। राहुल के भाई शैलेश रंजन ने चान्हो थाना में औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी है।

परिवार और स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि लापता व्यक्ति की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की जाए और मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए। कोई भी जानकारी देने के लिए परिवार ने कई संपर्क नंबर जारी किए हैं: 7004250081, 9939133991, 9934009489, 8987321643, 8434610477, 8051098013

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment