मध्य प्रदेश। करवा चौथ के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक असामान्य घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक ने अपने दोस्त की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और पारंपरिक लहंगा पहनकर बाजार में नजर आया।
शुक्रवार शाम भिंड के सदर बाजार में लोगों की नजरें तब ठहर गईं जब विनोद शर्मा नामक युवक दुल्हन की तरह सज-धजकर बाइक पर सवार दिखाई दिया। उनके साथ उनके दोस्त हरीश शर्मा बाइक चला रहे थे। विनोद ने सोलह श्रृंगार किया हुआ था, जिसमें लहंगा, बिंदी, चूड़ियाँ और छलनी शामिल थी।

विनोद ने बताया, “मैंने अपने जिगरी दोस्त हरीश की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। दोस्ती में कोई जेंडर नहीं होता, यह मेरा समर्पण है।”
हालांकि, बाद में वायरल हो रहे वीडियो और बढ़ती चर्चा को देखते हुए विनोद ने सफाई दी कि यह सब मनोरंजन और सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट के उद्देश्य से किया गया था। उन्होंने कहा, “हम हंसी-मजाक वाले वीडियो बनाते हैं। लहंगे वाला वीडियो भी बस मस्ती के लिए था, किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था।”
इस दृश्य को देखकर बाजार में भीड़ जमा हो गई थी, जहाँ कुछ लोग हैरान थे तो कुछ सेल्फी लेने पहुँच गए। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।