साहिबगंज। बरहरवा रेलवे स्टेशन पर एक विशेष जांच अभियान के दौरान आरपीएफ की टीम ने दो नाबालिग लड़कों को उनके घर से भागने के बाद रोका और उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया है। घटना शुक्रवार सुबह लगभग 5:40 बजे की है।
जानकारी के अनुसार, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम मानव तस्करी और संदिग्ध गतिविधियों की जांच के सिलसिले में स्टेशन के वेटिंग रूम में मौजूद यात्रियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान उन्हें दो नाबालिग लड़के संदिग्ध लगे।

पूछताछ करने पर लड़के घबरा गए और उनके जवाब असंतोषजनक थे। गहन पूछताछ के बाद लड़कों ने बताया कि वे दोनों बोरियो थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक का नाम रमेश पहाड़िया और दूसरे का नाम सौम्य पहाड़िया है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक अनबन के कारण वे बिना बताए घर से भाग आए थे और दिल्ली में काम की तलाश में बरहरवा से आनंद बिहार ट्रेन पकड़ने का इरादा रखते थे।

लड़कों की सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आरपीएफ ने उन्हें हिरासत में लेकर अपने पोस्ट पर ले गई। तत्पश्चात, बाल संरक्षण इकाई “मंथन” बरहरवा को सूचना दी गई। लड़कों के परिवारों से भी मोबाइल नंबर के जरिए संपर्क स्थापित किया गया। सभी कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद दोनों नाबालिग लड़कों को बाल संरक्षण मंथन, बरहरवा की प्रतिनिधि अनुराधा मंडल के हवाले कर दिया गया। मामला अब उक्त संस्था के संज्ञान में है।
संवाददाता जितेन्द्र सेन